Saturday, 5 May 2012

हिन्दी सिनेमा के सौ साल पूरे


हिन्दी सिनेमा के सौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित दादा साहेब फाल्के अवार्ड समारोह बहुत यादगार रहा।


इसमें बॉलीवुड और टेलीविजन की कई हस्तियों ने शिरकत कीं। उन यादगार पलों में से जो तस्वीरें हम आपके लिए लेकर आए हैं, उनमें एक बेमिसाल जोड़ी है।


1966 में 44 साल के थे दिलीप कुमार और 22 साल की थीं सायरा बानो। दोनों ने शादी की। 46 साल बाद भी इस जोड़ी का प्यार आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं।


सलामत रहे बेमिसाल जोड़ी: देखिए इनके प्यार के 16 रंग, 16 तस्वीरें-


 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

No comments:

Post a Comment