Thursday, 25 August 2011

anna hajari ansan

जयपुर(प्रदेश के विभिन्न अंचलों से)। भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना हजारे के समर्थन में प्रदेशभर में धरने, प्रदर्शन, रैली आदि का आयोजन किया गया। राज्य के कई इलाकों में बंद भी रखे गए।

जोधपुर संभाग के मेड़तासिटी, लाड़नूं कस्बे बंद रहे। उदयपुर संभाग में प्रदर्शन व कई कस्बे बंद रहे। कोटा संभाग में जलवाड़ा, भवानीमंड़ी, डग और रटलाई कस्बे बंद रहे। भीलवाड़ा के शाहपुरा में विहिप कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली। यहां तीन कस्बे बंद रहे।

शेखावाटी में भी आंदोलन को जोरदार समर्थन मिल रहा है। बीकानेर संभाग में इंडिया अगेंस्ट करप्शन का धरना और आमरण अनशन जारी रहा। छात्र-छात्राओं ने भी धरने में समर्थन दिया। शाम को एक शाम देश के नाम आयोजित हुआ। पाली, समेरपुर, सोजत, जैतारण, सहित अन्य कस्बों में प्रदर्शन व रैली निकाली।

No comments:

Post a Comment